पर्यावरण मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन

Sept. 22, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर, 2022 को गुजरात के एकता नगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पर्यावरण मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

इसके बारे में:

  •  सहकारी संघवाद की भावना को आगे बढ़ाते हुए, पर्यावरण के मुद्दों पर बेहतर नीतियां बनाने में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच और तालमेल बनाने के लिए सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
  •  23 और 24 सितंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में छह विषयगत सत्र होंगे जिनमें विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा
    • LiFE- पर्यावरण के लिए जीवन शैली;

    •  जलवायु परिवर्तन का मुकाबला (उत्सर्जन के शमन और जलवायु प्रभावों के अनुकूलन के लिए जलवायु परिवर्तन पर राज्य कार्य योजनाओं को अद्यतन करना) ;

    •  PARIVESH (एकीकृत हरित मंजूरी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम);

    •  वानिकी प्रबंधन;

    •  प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण;  वन्यजीव प्रबंधन;

    •  प्लास्टिक और अपशिष्ट प्रबंधन।
Source : PIB

Latest Current Affairs

See All

Enquire Now